Breaking News

पूर्व पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री समेत विभिन्न जातिवर्ग पर लगातार अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में एक दारोगा ने मुकदमा दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि इस मुकदमे के पहले आशियाना थाने में भी कनौजिया के खिलाफ़ FIR दर्ज़ है।
यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जाती, धर्म व वर्ग को बांटने से संबंधित टिप्पणी की थी। इससे समाज में भय का माहौल हो गया था। 
 
शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
 
 उधर, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने अनिरुद्ध शर्मा नाम के युवक पर भी एफआइआर दर्ज की है। आरोपित ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाला था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...