Breaking News

फार्मूला वन के दिग्गज लुईस हैमिल्टन ने जीता बीबीसी की स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार

फार्मूला वन के दिग्गज और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार को बीबीसी के ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिये चुना गया। पिछले महीने माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकार्ड की बराबरी करने वाले 35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुड़सवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था।    इस पुरस्कार के लिये जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे।

About Ankit Singh

Check Also

बैसाखी के सहारे चल रहे द्रविड़ से ऐसे मिले धोनी, माही के आउट होने पर CSK की इस क्यूट फैन का वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर ...