Breaking News

Corona Virus के नए रूप से मचा देश भर में हड़कंप, गहलोत-केजरीवाल की मांग बैन हो फ्लाइट

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की ओर से दी गई जानकारी ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं ब्रिटेन  में कोरोना  के नए रूप ने देश की धड़कन तेज कर दी है। खबर है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है जो पहले से ज्यादा खतरनाक है।

ब्रिटेन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से तुरंत फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। भारत सरकार को चाहिए कि वह यूके से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगाए।’

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नई स्ट्रेन की खबर काफी चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए और UK, अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट तुरंत बैन करनी चाहिए।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...