दुमका। झारखंड के दुमका जिले में जहर खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग बेहोश हो गए हैं। जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिधपहाड़ी गांव में शनिवार की रात ये घटना हुई है। सुबह गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जहर खाने से गृह स्वामी
जहर खाने से गृह स्वामी बासुकीनाथ डे (उम्र 40 वर्ष), उसके दो बेटियों जियामुनि कुमारी (12 वर्ष), ललिता कुमारी (8 वर्ष) और 10 साल के बेटे जियाराम डे के मौत की पुष्टि हुई है।
- मृतक बासुकीनाथ डे की मां राय देवी,पत्नी रिंकू देवी और 5 साल का बेटा मुकुल डे हालत गंभीर है।
- इन्हे इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
- पूरे परिवार ने क्यों जहर खाया इसका पता नहीं चल पाया है।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।