Breaking News

बच्चों के लिए लगा निःशुल्क हृदय रोग हेल्थ कैंप

• केरला से आए डॉ मिर्जा मोहम्मद कामरान ने की बच्चों के दिल की जांच

लखनऊ। फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल (Chandan Hospital) में अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से बच्चों के लिए आज एक निशुल्क हृदय रोग जांच संबंधी निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।चंदन हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ दानिश हसन काज़मी और कालीकट केरला से आए डॉ मिर्जा मोहम्मद कामरान (Dr. Mirza Mohammad Kamran) ने इस हृदय रोग शिविर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों का इसीजी, इको और उनके वाईटल्स की जांच की।

बच्चों के लिए लगा निःशुल्क हृदय रोग हेल्थ कैंप

इनमें से लगभग 50 बच्चे भी थे जो बहुत छोटी उम्र से हृदय रोगों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं। डॉक्टर दानिश हसन (Dr. Danish Hasan) ने कहा कि आज के शिविर में चेकअप स्क्रीनिंग के बाद यह तय होगा कि किसको किस तरह के इलाज की या सर्जरी की भविष्य के लिए आवश्यकता है।

Please watch this video also

कम संसाधन वाले मरीजों के लिए भी पैसे के अभाव में इलाज ना रुके, इस हेतु हम लोग सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेते हैं। अलीगढ़ ओल्ड बॉयज एलुमनाई एसोसिएशन के लखनऊ यूनिट के प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद शोएब ने कहा कि समाज से जो हमने लिया है उसको आगे चलकर के समाज में बांटना भी हमारी जिम्मेदारियों में शुमार है।

बच्चों के लिए लगा निःशुल्क हृदय रोग हेल्थ कैंप

अपने मिशन को पूरा करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हमेशा आगे बढ़कर समाज के जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर एएमयू ओल्ड बॉय एलुमनाई एसोसिएशन की लखनऊ यूनिट की सेक्रेटरी शाहिला हक और कोऑर्डिनेटर शारिक अहमद भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...