लालगंज/रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना मे जमकर घोटाला हो रहा है। पैसे लेकर अपात्रों को आवास आवंटित किये जा रहे है। पात्र आवास पाने के लिये दर दर भटक रहे है।लोग सिकायत भी करते है। लेकिन सुविधा शुल्क के आगे शिकायतों की सुनवायी नही होती है। खजूरगांव,जनेवा कटरा,गेगासो आदि गांवों मे तो जमकर घोटाला हो रहा है।खजूरगांव के प्रधान और सेकेट्री ने मिलकर एक ही समुदाय के कई लोगों को आवास आवंटित कर दिये है।
उनमें से कई लोगों के पास तो कोठियां खडी है। मामले की सिकायत पवन कुमार सिंह ने पांच जनवरी के तहसील दिवस मे भी की थी। कोई कार्यवाही न होते देख पवन सिंह, सुशिल सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि ने पुनः डीएम को पत्र भेजकर आवास आवंटन की जांच कराये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत मे कहीं भी कोई भी पात्रता सूची प्रदर्सित नही है। सेकेट्री मांगने पर भी कोई सूचना उपलब्ध नही कराता है। लोगों ने जांच कराकर अपात्रों को आवंटित आवास निरस्त किये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा