Breaking News

Digital गोकुल गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

लखनऊ। जानकीपुरम स्थित योगीजी पुरम रसूलपुर कायस्थ गांव Digital गोकुल गांव में कल १५ फ़रवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

रसूलपुर Digital गोकुल गांव में

रसूलपुर Digital गोकुल गांव में  इस निःशुल्क  शिविर का उद्घाटन मुख्या चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र अग्रवाल करेंगे।

  • इस मौके पर S. R. Group के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं कृषि विभाग के पूर्व निदेशक विनय प्रकाश श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
  • निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएँगी ।शिविर का आयोजन रसूलपुर कायस्थ गांव के पंचायत भवन में सुबह ११ बजे से अपरान्ह ३ बजे तक किया जायेगा ।
  • यह जानकारी इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रगति की अध्यक्ष मधुरिमा वाजपेयी ने दी ।

यें भी पढ़े

Astronomical :15 फरवरी को होगा सूर्यग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई

 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन मिलेगा, सीएम योगी के निर्देश पर उन्हें मेडिकल सुविधा, मातृत्व अवकाश, बीमा और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्सिंग कार्मिकों की सेवा, श्रम अधिकारों एवं पारिश्रमिक की सुरक्षा सुनिश्चित ...