Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज: डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में फ्रेशर्स आयोजित हुआ। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एमएससी 3 सेमेस्टर ने एमएससी 1 सेमेस्टर के बच्चो को फ्रेशर पार्टी दी। फ्रेशर्स की शुरुआत हमारे एमएससी 1 सेमेस्टर के छात्र और शिक्षक के आगमन से हुई। बहुत ही उत्साह के साथ फ्रेशर्स का तालियों और संगीत के साथ स्वागत किया गया।

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का “उड़ान 2023” 

बीएसएनवी पीजी कॉलेज: डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

एमएससी 3 सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रशांत गुप्ता के द्वारा वेलकम स्पीच दी गई। एक गेम के द्वारा प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस गेम में बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।फिर फ्रेशर और शिक्षक को स्टार्टर दिया गयाल।

👉तकनीकी प्राचीन ज्ञान का क्षेत्रीय भाषाओं में होना जरूरी

बीएसएनवी पीजी कॉलेज: डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

एमएससी 3 सेमेस्टर का छात्र आशुतोष शुक्ला और एमएससी 1 सेमेस्टर की जागृति और मुस्कान ने बहुत ही अद्भुत संगीत और एमएससी 3 सेमेस्टर के शिवांगी और एमएससी 1 सेम के आदित्य ने डांस प्रस्तुत की, सभी लोगो को बहुत आनंद आया। हमारे प्राचार्य प्रोफ़ेसर संजय मिश्रा ने अपने अनमोल शब्दों से बच्चो का मनोबल बढ़ाया और एक सुंदर संगीत के साथ मिस्टर फ्रेशर आदित्य अवस्थी को सैशे और गिफ्ट के द्वारा सम्मानित किया।

बीएसएनवी पीजी कॉलेज: डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री प्रोफेसर डीके गुप्ता ने मिस फ्रेशर सिमरन चौरसिया को सैशे और गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया। साथ ही साथ फ्रेशर्स में से आल राउंडर मुस्कान सिंह को प्रोफेसर जीके मिश्रा के द्वारा गिफ्ट से सम्मानित किया गया। अंत में सबको भोजन और डायरी, पेन देकर कार्यक्रम  को समाप्त किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...