Breaking News

खाना पूर्ति करे अध्यापक राम भरोसे है देश का भविष्य

नानपारा-बहराईच। विकास खण्ड बलहा के प्रथमिक विद्यालय केशवा पुर सेकंड में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है समर सलिल संवाददाता ने जब इस स्कूल का मौका मुआयना किया तो पता चला कि विद्यालय की प्रधान अध्यापक शबनम केवल स्कूल में हस्ताचार बना ने आती है और उसके बाद स्कूल से चली जाती है बच्चो को मिलने वाला उकउ बहुत ही घटिया दिया जाता है छात्रों के अभिभावक बताते है कि स्कूल में जो खाना बच्चो को खाने को दिया जाता है उसे बच्चे खा नही सकते उनलोगों एक तरफ दिखया की जो गाये और बत्तख देख रहे हो वो खाना बच्चे इनको खिला देते है जब कभी कोई अधिकारी जांच पर आता है। तो अच्छा खाना बनता है स्कूल के पास रहने वाले और जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं राजू खलील केदार प्रदीप कुमार बताते है कि पढ़ाई के नाम पर बच्चो से खिलवाड़ किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व यहाँ की हेड मास्टर सबनम शौचालय और अतिरिक्त कछ निर्माण में मानक के विपरीत कार्य करा रही थी तो इनपर कारवाही भी होइ थी स्कूल का मुख्य दुवार पर कीचड़ पानी भरा है जो बच्चो के लिए खतरा बना रहता है योगी सरकार शिक्षा के छेत्र में गंभीर है और जिनके सर पर शिक्षा की जिम्मेदारी है वह लापरवाही बरत रहे है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...