पूरे बजट भाषण में 7 बार गांधी का जिक्र किया गया
बजट को पेश करते समय दिए गये बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कई बार याद किया गया इसके साथ ही उनकी विरासत पर हक जताने के लिए सरकार ने अपनी मंशा भी जाहिर की।
बजट में गांधी से जुड़े कार्यक्रमों के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस साल चंपारण सत्याग्रह आंदोलन और साबरमती आश्रम से जुड़े कई कार्यक्रम किए जाएंगे। चंपारण आंदोलन 1917-18 में हुआ था। गांधी उस साल चंपारण पहुंचे थे और अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया था। इसी तरह अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे नमक सत्याग्रह शुरू करते हुए उन्होंने 12 मार्च, 1930 को दांडी मार्च शुरू किया था। बजट के दौरान 1 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालने की घोषणा को गांधी को सर्मपित किया गया।