रायबरेली। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती एवं शान्तिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयन्ती पर्व पर राज्य स्तरीय रक्तदान महायज्ञ शिविरों के आयोजन की कड़ी में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित जिले के सुदूर इलाकों के लगभग 150 स्वैच्छिक रक्तदानी कड़ाके की ठंड के बावजूद उपस्थित हुए। जिसमें उपयुक्त लगभग 102 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
डा. एनके श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कनौजिया खण्ड शिक्षा अधिकारी अमावां एवं डा. तहसीलदार सिंह मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री परिवार ने द्वीप प्रज्जवलन कर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला समन्वयक बीबी सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला तथा सुधान्शु त्रिपाठी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी ने अपने सभी युवा साथियों को राष्ट्रहित में एक जुट होकर कार्य करने का आवाहन किया। रक्तदानियों को एकत्रित करने में श्री त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्वागत पटल पर रामशंकर वर्मा एवं उमाशंकर बाजपेयी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरसी श्रीवास्तव वित्त प्रबंध ट्रस्टी ने संचालन किया। महेन्द्र अगवाल, अतुल गुप्ता, राजेन्द्र वर्मा, आशीष त्रिपाठी, राजेन्द्र अवस्थी आदि समाजसेवी उपस्थित थे। गायत्री परिवार की श्रीमती मीना सिंह, उर्मिला त्रिवेदी, आशा सिंह, रेनू, उमा, रेखा तथा रामजन्म पाल, गिरीश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, हरीकान्त शर्मा, डीके पाण्डेय, बलवन्त त्रिवेदी, सच्चिदानन्द, राकेश सिंह, कृतम्नय, बृजपाल, परशुराम, रामशंकर सिंह, शिवसागर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, शिवचन्द्र, सन्तलाल, घनश्याम जायसवाल, ओम ओझा, अनिल, बसन्त आदि परिजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राकेश कुमार तिवारी ने सभी रक्तदानियों को फल वितरित किया। डा. भगवानदीन मीडिया प्रभारी सहित सभी उपस्थितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा