Breaking News

एमसीएफ मजदूर संघ की मांग को महाप्रबंधक एमसीएफ ने किया मंजूर

लालगंज/रायबरेली। आधुनिक रेलकोच कारखाने के जीएम के द्वारा कोविड संक्रमित कर्मचारियों के बाबत एससीएल आकस्मिक अवकास स्वीकृत कर दिया गया है। एमसीएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्स सिंह बघेल और महासचिव सुसील गुप्ता ने महाप्रबंधक महोदय का आभार ज्ञापित किया है व कर्मचारियों ने भी आभार जताया है। मज़दूर संघ ने महाप्रबंधक को 6 सूत्रीय मांगपत्र सौपा था। जिसमें 4 मांगो को तत्काल स्वीकृत दे दी गई है।

दिव्यांगों व गर्भवती महिला कर्मचारियों को 31 मई तक “वर्क फ्रॉम होम”, 50% स्टाफ के साथ कारखाना व एडमिन में डिवटी व सभी कर्मचारियों को मास्क, फेससील्ड, व फैक्ट्री में तेजी से सैनेटाइज़ेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है। अब कर्मचारियों की बड़ी मांग जीएम के द्वारा एससीएल अवकास घोषित किये जाने से कर्मचारियों को सुविधा हो गयी है, जो भी कर्मचारी कोविड से संक्रमित हुए है। उन सभी श्रमिको को अब व्यक्तिगत अवकास नही लेना पडेगा। रेलकोच के डिप्टी सीपीओ आरएल यादव ने 15 मई को शासनादेस जारी कर एससीएल अवकाश दिये जाने की मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...