Breaking News

पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शिवबालक पासी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

नसीराबाद/रायबरेली। कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त अध्यक्ष सफाई आयोग ) व सलोन विधान सभा से पांच बार विधायक रहे नब्बे वर्षीय शिव बालक पासी का इलाज के दौरान रविवार रात्रि निधन हो गया।उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एक सरल स्वाभाव, मिलनसार, मृदृभाषी एवं ज़मीनी स्तर के नेता शिवबालक पासी अब हमारे बीच नही रहे। श्री पासी राजीव गांधी व सोनिया गांधी के बेहद करीबी नेता जाने जाते रहे है।

इन्होंने 2007 में विधानसभा सलोन से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की नेता आशा किशोर को हरा कर जीत दर्ज की थी।रविवार रात में शिवबलाक पासी ने अपने पैत्रक आवास ग्राम सभा थौरी में अपनी आखिरी सांस ली।शिव बालक पासी ने पहली बार 1972 में पंचायत चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

ग्राम प्रधान से विधायक फिर राज्यमंत्री पद तक का सफर तय करने वाले शिव बालक पासी बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। शिव बालक पासी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बहुत ही करीबी थे।इन्होंने पहली बार जब चुनाव लड़ा रहा था तब स्वर्गीय राजीव गांधी की फ़ोटो को अपनी जिप्सी गाड़ी में लगाकर पँचायत चुनाव में लोगो से वोट मांगा था।और भारी बहुमत से विजयी हुए थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...