लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन 8 में 15वें वित्त आयोग से निर्मित हो रही सड़को की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ की जनता से सडक की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं हो रहे कार्यों की प्रगति संबन्धी जानकारी प्राप्त की।
नगर निगम द्वारा हो रहे कार्यो की गुणवत्ता की चौकीदारी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपके घर के सामने बन रही सड़क को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराये। यदि कार्यदायी संस्था कुछ गलत करे तो तुरंत मुझे शिकायत करें। काम गुणवत्तापूर्ण ही होने दे।
सड़क बनने पर निरीक्षण पर पहुंची महापौर का क्षेत्रीय निवासियो द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया एवं जनता ने महापौर का आभार जताया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ मुख्य अभियंता महेश वर्मा, अधिशासी अभियंता एससी सिंह, अवर अभियंता दीक्षा चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, पार्षद दल नेता कैशलेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।