Breaking News

नालंदा ले जाकर किशोरी के साथ दो साल तक किया रेप, हुई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में किशोरी के साथ रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स पर आरोप है कि वो किशोरी को अगवा करके बिहार के नालंदा ले जाकर तकरीबन दो माह तक उसका यौन शोषण किया.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

दो माह तक किशोरी के साथ किया रेप

FIR के मुताबिक, मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को इसी साल 22 जुलाई को आरोपी राकेश पटेल अपने साथ ले गया था. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर राकेश के खिलाफ IPC की धारा 363 (अपहरण) के तहत 27 जुलाई को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बांसडीह के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को आरोपी के चंगुल से मुक्त करा लिया है. किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राकेश उसे अगवा कर नालंदा ले गया और उसके साथ तकरीबन दो माह तक रेप किया. उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में बलात्कार के आरोप के साथ ही पॉक्सो अधिनियम की धारा भी जोड़ दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

About News Desk (P)

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...