Breaking News

सोने की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 300 रुपये फिसली

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को सोना 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपए टूटकर 73,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 50 रुपये की गिरावट आई और इसमें 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का भाव गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 2,034 डॉलर प्रति औंस था।

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...