Breaking News

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, 714 रुपये प्रति तोला नीचे आये सोने के भाव

सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में सोने का मूल्य 714 रुपये की गिरावट के साथ 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 51,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वहीं चांदी की कीमत भी 386 रुपये की गिरावट के साथ 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इससे पहले बुधवार को चांदी की कीमत 70,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य गिरावट के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था. इसी तरह चांदी की कीमत 27.07 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही. हाजिर बाजार के विपरीत वायदा कारोबार में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 337 रुपये की तेजी के साथ 50,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 354 रुपये प्रतिशत की तेजी के साथ 69,771 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

दूसरी ओर मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 496 रुपये की तेजी के साथ 70,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...