खीरों/रायबरेली। गोल्डेन बर्ड पब्लिक स्कूल खीरों का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायबरेली विजय प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर बिद्यालय के बच्चो त्रिशा, अंशिका, अनन्या, नाजिया, अवस्तिका, तेजस्वी, अराध्या, शिवम, अमित, दक्ष, शोभित, अंजलि, नैन्सी, खुशुबू, परिशी, पाविका, सौम्या, चेतना, कोमल आदि द्वारा राधा नाचेगी, ऐ वतन ऐ वतन जानेमन जैसे गीतों के साथ भरत मिलाप नाटक प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया ने कहा कि वर्तमान समय मे समाज के नैतिक मूल्यों और संस्कारों में गिरावट आ रही है। जिसके चलते बिद्यालयों मे बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने की आवश्यकता है। शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों में राम और भरत जैसे आदर्श चरित्र गढ़ने का काम करें।
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण शर्मा ने किया। इस मौके पर सुधांशु शुक्ला, नारायण शुक्ला, मुकेश तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, गौरव द्विवेदी, संतोष पासी, गांधी सहाय, दिलीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- रत्नेश मिश्रा