Breaking News

गूगल ने Android 13 मोबाइल OS मार्किट में किया लांच, डिजिटल वेलबींग के साथ मिलेगा स्मार्ट क्लिपबोर्ड

गूगल ने आज Android डिवाइस यूजर्स के लिए Android 13 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. Android Smartphones पर जिस company का OS चल रहा है वो Google है। जी हाँ, अगर आपके पास एक Android smartphone है तो उसमे आप Google का OS यानि operating system इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google समय-समय पर Android के नए-नए versions लाता रहता है ताकि अपने user को एक नया और बेहतरीन अनुभव दे सके। इसी के साथ Google अपना एक नया Android version ले आया है जिसका नाम है Android 13.

एंड्रॉयड 13 यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर ओएस और ऐप्स के यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज करने के लिए ज्यादा फ्लेकिसिबिलिटी देता है. Google का कहना है कि Android 13 के जरिए यूजर्स गूगल ऐप्स को अपने फोन की वॉलपेपर थीम के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने मीडिया प्लेयर को भी अपडेट किया है.अभी Android 13 का Beta version release हुआ है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। Android 13 के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल से जुड़े रहें।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...