Breaking News

Google Pixel 4:इस नये फ़ोन में दिखेंगे ये बहुत से नए और ख़ास फ़ीचर्स…

अपने नए Pixel फोन्स Google हर वर्ष अक्टूबर में लेकर आता है इस वर्ष 2019 में भी ऐसा ही होने वाला है Google ने अपने नए फोन्स के लॉन्च के कम से कम 3-4 महीने पहले Pixel 4 को लेकर कन्फर्मेशन दे दी है Pixel के 4th जनरेशन फोन के बारे में अब तक कई लीक्स आ चुकी हैं Google ने ट्विटर पर Pixel 4 का रेंडर पोस्ट किया है  यह लीक्स से मिलता-जुलता नहीं है आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार सेकंपनी ने इस खास फोन के रेंडर में Pixel 4 का रियर पैनल वाला डिजाइन देखा जा सकता है इसके बैक कवर पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल उपस्थित है इसमें ड्यूल कैमरा के साथ फ्लैश दिया गया है बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर उपस्थित नहीं है इसका मतलब है की या तो इसमें इन-डिस्प्ले सेंसर दिया जाएगा या फ्रंट में होम बटन के पास सेंसर उपस्थित होगाPixel 4 को लेकर कई तरह के संभावित स्पेक्स का अनुमान लगाया जा रहा है होने कि सम्भावना है की पिछले 4 वर्ष की तरह कंपनी Pixel का XL वर्जन लॉन्च करे कैमरा सेटअप के साथ Pixel 4 XL के तरिअप्ल आने की आसार है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google हमेशा लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर का प्रयोग करता है  आने वाली Pixel 4 सीरीज में भी ऐसा देखा जा सकता है Google Pixel 4 में स्नैपड्रैगन 855 दिया जा सकता है, जो वैसे Oneplus 7 Pro जैसे सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है Android Q के साथ आने वाला पहला Smart Phone Google Pixel 4 सीरीज का होगा

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...