Breaking News

कोरोना वायरस की रफ्तार में मंदी को देखते हुए बिहार सरकार ने खत्म किया लॉकडाउन, लेकिन रखी ये शर्त

कोरोना वायरस के तेजी से कम हो रहे मामलों के बीच राज्य सरकारों ने ढील देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार से लॉकडाउन (Bihar Lockdown) खत्म कर दिया है. हालांकि इस दौरान शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

करीब एक महीने के बाद बिहार के लोगों को लॉकडाउन से आजादी मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

अब लाॅकडाउन खत्म करते हुए शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि पांच बजे तक बढेंगी। आनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे।

सीएम ने आगे बताया 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...