Breaking News

समाज सेवा की प्रेरणा बनीं राज्यपाल आनंदीबेन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सक्षम व्यक्तियों और संस्थाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती हैl वह उच्च शिक्षण संस्थाओं और विद्यार्थियो को भी इस प्रकार का सुझाव देती है। उनकी प्रेरणा से विगत वर्षो में शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संस्थाओं ने अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। राज्यपाल का मानना है कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से समाज का लाभ होता है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति जागरूकता किसी भी नागरिक का सबसे पहला कर्तव्य है।

समाज सेवा की प्रेरणा बनीं राज्यपाल आनंदीबेन

समाज और देश सेवा का विचार सदैव रहना चाहिएl जरुरतमंदों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए। आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह में उत्तर प्रदेश बाल कल्याण परिषद एवं नेशनल काउन्सिल आफ विमेन इन इण्डिया द्वारा परिषद की पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री स्व रानी लीला रामकुमार भार्गव के सौ वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग किया।

उन्होंने कहा कि लीला रामकुमार भार्गव ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। बाल कल्याण के क्षेत्र में दिये गये उनके योगदान को सदैव स्मरण रखा जायेगा। ऐसी संस्थाएं जनसेवा से ही चलती हैं ऐसी संस्थाओं की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह रह रहे बच्चे कला,पेंटिंग इत्यादि में अच्छा कर सकते हैं, उनको प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह को और सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु संस्था को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट अन्तःवासियों बच्चों का सम्मान स्कूली बैग,फल एवं मिष्ठान वितरित किया। स्वर्गीय विकास मित्तल की स्मृति में बाल गृह परिसर में निराश्रित बच्चों के लिए नवनिर्मित हाल का उद्घाटन भी किया तथा विकास मित्तल के पिता गोपाल चन्द्र मित्तल को माला सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और पूर्व मंत्री डॉ सरजीत सिंह भी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...