Breaking News

टीडी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं से मिली राज्यपाल

 

• शैक्षिक भ्रमण शक्तिशाली, सकारात्मक शिक्षण उपकरण हैं: राज्यपाल

लखनऊ। टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं, प्रिंसिपल और प्रबंधक ने बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। गोमतीनगर स्थित इस कॉलेज की छात्राओं ने पर्यावरण सम्बंधित विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने राज्यपाल को एक पत्र भेज कर बच्चों को आर्शीवाद देने का आग्रह किया था। मंगलवार को विद्यालय का आग्रह स्वीकार करते हुए इसकी आधिकारिक जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दिया गया।

टीडी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं से मिली राज्यपाल

बुधवार को महामहिम से मिलने कॉलेज के प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव, प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह और विद्यालय के 45 बच्चे राजभवन पहुंचे। विद्यालय के तीन बच्चों प्रीति यादव (कक्षा 8), सीमा यादव (कक्षा 12), रवि कनौजिया (कक्षा 8) से राज्यपाल ने बातचीत की, और विद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।

👉छात्र-छात्राएं विभिन्न राज्यों के भ्रमण पर जायें, वहां की कला, संस्कृति और इतिहास को जानें: आनंदीबेन पटेल

विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बच्चों को भी विभिन्न राज्यों के भ्रमण पर ले जाना चाहिए, क्योंकि जब तक हम प्रवास नहीं करते तब तक हमें विभिन्न राज्यों की कला एवं संस्कृति तथा रहन-सहन एवं खान-पान की जानकारी नहीं हो पाती। शैक्षिक भ्रमण शक्तिशाली, सकारात्मक शिक्षण उपकरण हैं जो सभी शिक्षार्थियों के सामाजिक, व्यक्तिगत और भावनात्मक को बढ़ाने में मदद करते हैं।

टीडी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं से मिली राज्यपाल

उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को भ्रमण के लिए प्रेरित करें और यदि किसी कारणवश भ्रमण पर न ले जा पाएं तो तकनीकी का प्रयोग करते हुए उन्हें विभिन्न राज्यों की डाक्यूमेंट्री दिखायें तथा पुस्तकों के माध्यम से चित्रांकन भी करायें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि जब भी हम किसी क्षेत्र के भ्रमण पर जायें वहां के स्थलों को ध्यान से देखें, लिपिबद्ध करें और बच्चों को भी प्रेरित करें। राज्यपाल ने वहां उपस्थित शिक्षकों तथा अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को भ्रमण पर अवश्य ले जाएं और वहां के संस्मरण उनसे लिपिबद्ध करायें।

👉महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए 31 दिसंबर को लखनऊ में होगा “महिला सशक्तिकरण हाफ़ मैराथन दौड़” का आयोजन

उन्होंने बच्चों से कहा कि आज आप सभी ने राजभवन का भ्रमण किया है। आप ने यहां जो भी अच्छा-बुरा देखा हो उसे लिखकर मुझे अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा वह है जो आपका सर्वांगीण विकास करे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...