Breaking News

राज्यपाल के राहत कार्य

रिपोर्ट- डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लॉक डाउन की शुरुआत से ही कोरोना आपदा राहत कार्यों सक्रियता दिखा रही है। अनेक बार वह राजभवन से राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर चुकी है।

राजभवन के आस पास ड्यूटी दे रहे सभी कोरोना योद्धाओं की सुविधा भोजन आदि पर ध्यान दिया जा रहा है। समय समय पर राहत सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने के लिए वह आवश्यक निर्देश देती है।उन्होंने प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों की सुविधा पर भी ध्यान दिया।

वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फाॅर ह्यूमिनीटी इण्डिया संस्था द्वारा वितरित किये जाने वाले साढ़े चौबीस लाख रूपये की राहत सामग्री वाहन को उन्होंने राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने सांकेतिक रूप से कुछ जरूरतमंद लोगों को स्वयं राहत सामग्री भी वितरित की।

ये संस्थाएं उत्तर प्रदेश में मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण एवं बाल अधिकार के लिये कार्य करती हैं। इनके द्वारा करीब ग्यारह प्रवासी श्रमिकों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को चिन्हित किया है। उनको राहत सामग्री भेजी जा रही है।

प्रत्येक पैकेट में जिसमें दस किलो आटा, इतना ही चावल, दो किलो अरहर दाल, दो किलो मूंग दाल, दो लीटर तेल, एक किलो नमक, हैण्डवाॅश, मास्क, सेनेटरी पैड, फ्लोर क्लीनर लाइजाॅल, वासिंग पाउडर आदि शामिल है।

About Samar Saleel

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...