औरैया। सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित यातायात माह नवम्बर 2020 के समापन समारोह का भव्य आयोजन सरस्वती वंदना के साथ हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी सुनीति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ यादव, सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी रेहाना बानो एवं श्रवण कुमार तिवारी (प्रभारी यातायात निरीक्षक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम एवं जयमाला त्रिपाठी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एसएसपी सुनीति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाहनों की फिटनेस एवं हेलमेट व सीटबेल्ट को केवल चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रयोग करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदिति ग्लोबल एकेडमी के चेयरमेन एवं सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर इटावा, औरैया, कन्नौज डॉ. आनन्द द्वारा की गई।
अध्यक्षता करते हुए डॉ. आनन्द ने कहा कि विद्यालय में तीन दिन छात्र/छात्राओं को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूक किया गया है। यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने छात्र/छात्राओं सहित समाज के सभी वर्गों से यातायात नियमों को मानने का आह्वान किया।
यात्री/मालकर अधिकारी रेहाना बानो द्वारा सभी को यातायात के नियमो की महत्वता बताते हुए सभी लोगों को उनके पालन करने के लिए प्रेरित किया। एसएसपी सुनीति ने प्रदर्शनी एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात निरीक्षक, औरैया श्रवण कुमार तिवारी व उनकी टीम राजेश सिंह, होशियार सिंह, आशीष सचान व अखिलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। एसएसपी सुनीति ने सभी को सम्मानित भी किया।
सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव ने यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। कवि अजय अंजाम ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को प्रभावित किया। वरिष्ठ चित्रकार केशव आनन्द एवं प्रसाद पांचाल के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2020 के समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी के राहुल पाण्डेय, अंजुल चौबे, दीपक त्रिपाठी, ब्रजेश, मनोज, प्रशांत, देवेश तिवारी, बेबी तोमर, अनुराधा गुप्ता, दीपा तिवारी, कुलदीप शुक्ल, अजय विश्वकर्मा, शुभम मिश्रा, आकाश सक्सेना, महेंद्र यादव, मतीन खान, देव शक्ति सहित समस्त विद्यालय कर्मी मौजूद रहे। आयोजन के समापन में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीलम आनंद जी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर