लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार-दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन (सैम-2022) का भव्य उद्घाटन कल 11 दिसम्बर, रविवार को सायं 5.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
इस अवसर पर सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। सैम-2022 का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
जिसमें नेपाल, श्रीलंका, आयरलैंड, बहरीन एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ।
कुंग फू चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्राओं ने जीते तीन गोल्ड मेडल
अन्तर्राष्ट्रीय समारोह के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए सैम क्विजर्स (क्विज), सैम कुसाइन (फायरलेस कुकिंग), सैम ग्राफिटर्स (पेन्टिंग), सैम कान्क्लेव, सैम मेलोडी मैस्ट्रो (फैशन शो), सैम फ्लोर फ्यूजनिस्ट (रंगोली), सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग) एवं सैम मैरियोनेट मैजीशियन (कोरियोग्राफी), सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट) आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा, सैम-2022 के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।