लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आज एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी,लखनऊ द्वारा डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2022 लखनऊ जोन का शुभारंभ हुआ। जिसमें 35 इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजेज के छात्र एसआर ग्रुप प्रांगण में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसके मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री उत्तरप्रदेश), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री), प्रो. प्रदीप मिश्र( कुलपति एकेटीयू,लखनऊ), प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह (कुलपति, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय,लखनऊ) उपस्थित रहे।
इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 2500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमे एथलेटिक, टेबल टेनिस (पुरुष/महिला), बैटमिंटन (पुरुष/ महिला), चेस(पुरुष/महिला), बास्केट बॉल (पुरुष/महिला), फुटबॉल(पुरुष), कबड्डी(पुरुष/महिला), खोखो (पुरुष/महिला), बॉलीबॉल(पुरुष/महिला) में प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 14 सितम्बर एवम 15 सितम्बर को शाम पांच बजे तक समापन होने के संभावना है। मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने फुटबॉल खेलने का आनंद लिया और सभी के साथ हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने छात्रों को खेल से होने वाले सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को अति आवश्यक बताया।
एसआर ग्रुप संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद) ने छात्रों से कहा की छात्र जीवन जीवन का सबसे सुखद कालखंड होता है जिसमें खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से प्रतियोगिता करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे जीवन को भी नियमों में ढालकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद) आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।