Breaking News

भूतनाथ मंदिर के सामने माँ कामाख्या का ‘दो दिवसीय विशाल भंडारा’ की भव्य शुरुआत

अष्टमी व नवमी के दिन भूतनाथ के पटरी दुकानदारों व माँ कामाख्या के भक्तो द्वारा भंडारे में व्रत रहने वालों के लिए फलाहार, सेब, संतरा, केला, पपीता, तरबूज, कूटू के आटे की पूड़ी, आलू टमाटर, सीता फल की सब्जी, पंचमेवा दूध की खीर, गन्ने का रस का वितरण किया गया।

लखनऊ। माँ कामाख्या का द्वितीय दो दिवसीय विशाल भंडारा, शनिवार को, नवरात्रि के अष्टमी के दिन माँ कामाख्या की पूजा-अर्चना और आरती व जय माता दी, जय माँ कामाख्या के जयकारे के साथ भूतनाथ मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सामने शुरू हुवा।

भूतनाथ मंदिर के सामने माँ कामाख्या का ‘दो दिवसीय विशाल भंडारा’ की भव्य शुरुआत
भूतनाथ पटरी दुकानदार समिति व माँ कामाख्या के भक्तों ने किया ‘भव्य भंडारा’ का आयोजन

दो दिवसीय माँ कामाख्या भंडारे के संयोजक व भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि भूतनाथ पटरी दुकानदार समिति व माँ कामाख्या के भक्तो द्वारा आयोजित भंडारे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा पूजा अर्चना व आरती की गई। प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी द्वारा भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया।

भंडारे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा पूजा अर्चना व आरती की गई।

अष्टमी व नवमी के दिन भूतनाथ के पटरी दुकानदारों व माँ कामाख्या के भक्तो द्वारा भंडारे में व्रत रहने वालों के लिए फलाहार, सेब, संतरा, केला, पपीता, तरबूज, कूटू के आटे की पूड़ी, आलू टमाटर, सीता फल की सब्जी, पंचमेवा दूध की खीर, गन्ने का रस का वितरण किया गया।

कई प्रकार के व्यंजन (पूड़ी,सब्जी, कड़ी चावल, हलुवा चना, एक फल, गन्ने का रस) वितरित किया गया।

वहीं, जो व्रत नही थे उनके लिए कई प्रकार के व्यंजन (पूड़ी,सब्जी, कड़ी चावल, हलुवा चना, एक फल, गन्ने का रस) वितरित किया गया। कन्याओ को स्ट्रॉल भी पहनाया गया। पूरे भूतनाथ में रंगीन बल्बों से व जय माता दी के झंडो से सजावट भी की गई है। सभी के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

सभी के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

दूसरे दिन कन्या पूजन व कन्याओ को खिलाने के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। माता की झांकी व फूलो से सजावट का भी विशेष आकर्षण है। सेवादार के रूप में भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, रमन दुबे, दीपू रावत, अमर लोधी, अरविंद सिंह, के सी पंत, विवेक सिंह आदि रहें।

 

About reporter

Check Also

500 से ज्यादा प्रमुख वकीलों का CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ के ‘हमलों’ पर जताई चिंता

देश के जाने-माने 500 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी ...