Breaking News

घर के किचन में उगेगी हरी सब्जी

लखनऊ। प्रदूषण और रासायनिक खादों से मुक्त हरी सब्जी यदि घर के किचन में ही मिल जाए तो फिर क्या कहने। एकेटीयू के इन्नोवेशन हब में रजिस्टर्ड स्टार्टअप सृष्टि ने हाइड्रोपोनिक किचन गार्डन की शुरुआत की है।

महात्मा गांधी काशी विश्विद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव ‘उमंग’ में लखनऊ विश्विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

घर के किचन में उगेगी हरी सब्जी

इस तकनीक के जरिए बिना मिट्टी के प्रयोग से कई तरह की सब्जियां घर के किचन में ही उगाई जा सकती हैं। पोषक तत्वों से युक्त पानी के गोल की मदद से इन सब्जियों को छोटे से जगह पर भी आसानी से लगाया जा सकता है। सृष्टि ने यह स्टार्टअप शुरू किया है जिसके तहत किचन में हाइड्रोपोनिक गार्डन लगाने की शुरुआत की है।

‘ऑपरेशन दोस्त’ के जरिए भारत कर रहा तुर्की की मदद, राहत के लिए भेजी 7वीं खेप

ऑर्डर मिलने पर सृष्टि और उसकी टीम घर पर जाकर यह किचन गार्डन लगाती है और उसकी देखरेख भी समय-समय पर करती हैं। इन्वेस्टर समिट में लगाए गए प्रदर्शनी में इस स्टार्टअप को भी काफी तारीफ मिली।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी में बिखरे पंजाबी समाज को एकजुटता की कवायद

पंजाबी संगठन, यूपी की कपूर कंपनी के समीप एक होटल में हुई बैठक में वक्ताओं ...