Breaking News

GST काउंसिल की 36वीं बैठक आज इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटाए जा सकते हैं रेट…

जीएसटी काउंसिल को बैठक आज होगी, यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में व्यस्त रहने की वजह से गुरुवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को होने वाली बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) पर GST दर 12 फीसदी से कटौती कर 5 फीसदी करने की संभावना है, जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है। इससे पहले 21 जून की बैठक में समिति ने कहा था कि इन पर जीएसटी रियायतों के बारे में फिटमेंट कमिटी जांच करेगी और उसकी सिफारिश को अगली बैठक में रखा जाएगा। अगर इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी रेट घटाए जाते हैं तो यह ई-वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महीने के भीतर दूसरा बड़ा कदम होगा। गौरतलब है कि 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को इसके लोन के ब्याज भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलेगा। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर पार्किंग मुफ्त और टोल टैक्स न लेने के प्रस्ताव पर पहले ही काम कर रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भी कहा था वह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाना चाहती हैं. इसके लिए बैटरी, चार्जिंग प्वाइंट जैसे बुनियादी ढांचे पर तेजी से काम किया जा रहा है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हाईवे पर विशेष लेन बनाने पर भी विचार कर रही है और जल्द फैसला हो सकता है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...