Breaking News

चौरीचौरा के समाजसेवी ने जिला टॉपर आकाश निषाद को किया सम्मानित

गोरखपुर। चौरीचौरा के वरिष्ठ समाजसेवी सन्नी जायसवाल उर्फ बाबू ने सोमवार को हाई स्कूल के जिला टॉपर आकाश निषाद के घर पहुंच पर फूल मालाओं से सम्मानित किया। सन्नी जायसवाल ने बताया कि आकाश निषाद ने जिला टॉपर बनकर पूरे जनपद में चौरीचौरा का नाम रोशन किया।

चौरीचौरा के समाजसेवी ने जिला टॉपर आकाश निषाद को किया सम्मानित

सम्मानित करने के दौरान सन्नी जायसवाल ने आकाश निषाद को मिठाई खिलाकर 15 हजार रुपये की नगद की आर्थिक मदद की। सन्नी जायसवाल ने कहा कि एक चाट बिक्रेता के पुत्र को जिला टॉप करने पर उसको सम्मानित करना गर्व की बात है।

इस दौरान अमरेंद्र सिंह, राजन जायसवाल, धीरज यादव, झिनक, मुसिर, हरीलाल यादव, राजकुमार यादव, कासिम अली, वीरेंद्र यादव, अकबर, रामाश्रय यादव, शम्भूनाथ, उस्मान अली, पप्पू यादव, बनारसी जायसवाल, नाजिर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रंजीत जायसवाल

About reporter

Check Also

शुक्रवार को 1181 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन, पीएम आवास योजना- ग्रामीण के पात्रों के चयन में सहायक सिद्ध रहीं हैं चौपालें

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...