Breaking News

श्रीलंका में महिंद्रा राजपक्षे की पार्टी को मिली जबरदस्त जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

श्रीलंका पीपुल्स पार्टी को एक बार फिर से संसदीय चुनाव में भी जबरदस्त जीत मिली है. यानी अब महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने रहेंगे. पिछले साल नवंबर से वो देश के केयरटेकर प्रधानमंत्री बने थे. उनकी पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला है. 9 महीने पहले महिंदा राजपक्षे की पार्टी को राष्ट्रपति के चुनाव में जीत मिली थी. महिंदा के छोटे भाई गोटाबाया राजपक्षे  पहले से ही देश के राष्ट्रपति हैं. कोरोना वायरस के बावजूद श्रीलंका में चुनाव कराए गए. हालांकि महामारी के चलते दो बार चुनाव की तारीखों को टालना भी पड़ा था.

महिंदा राजपक्षे को पहले से ही जीत की पूरी उम्मीद थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को दो-तिहाई बहुमत से जीत की उम्मीद है और हुआ भी वही. उन्होंने कहा था कि उनके छोटे भाई को पिछले साल दिसंबर में 69 लाख मतदाताओं ने समर्थन देकर राष्ट्रपति बनाया था और उन्हें इसी तरह का समर्थन इस बार मिलने की उम्मीद थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे से बात की और संसदीय चुनावों के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी. कोरोना महामारी की बाधाओं के बावजूद चुनावों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका की सरकार और चुनावी संस्थानों की सराहना की.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...