Breaking News

ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में इस सप्ताह लगी 2000 से ज्यादा वैक्सीन

लखनऊ। गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार से शुक्रवार तक सभी आयु वर्ग के लोगों में पहला और दूसरा डोज मिलाकर दो हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन की सेकंड डोज मिला कर दो हजार से ज्यादा वैक्सीन गुरुद्वारा साहब में लगाई गई। शनिवार और रविवार को गुरुद्वारा साहब का वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेगा और सोमवार से पुनः इसी तरह वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा। शनिवार को शासनादेश के मुताबिक लखनऊ के सभी वैक्सिनेशन सेंटर पर ऑनलाइन बुकिंग करके सेकंड डोज लगाई जायेगी।

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरविंदर पाल सिंह नीता, सतपाल सिंह मीत, कुलदीप सिंह सलूजा तथा गुरुद्वारा साहब के सेवादार रणजीत सिंह, दीपक सिंह आदि अपने सहयोगियों के साथ पूरी तन्मयता के साथ वैक्सीनेशन सेंटर की देखरेख तथा आने वाले आगंतुकों की सेवा कर रहे हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...