Breaking News

हाफिज ने बैन हटाने की मांग की

मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि ट्रैवल बैन की लिस्ट से उसका नाम हटाया जाए।
आंतरिक मंत्री चैधरी निसार अली खान को लिखे एक पत्र में हाफिज ने कहा, 30 जनवरी 2017 को एक ज्ञापन जारी किया गया है जिसमें 38 लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है, यह आदेश वापस लिया जाए।
सरकार ने पिछले महीने हाफिज और जेयूडी के 37 अन्य नेताओं साथ ही उसके फलह-ए-इंसानियक संस्था को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया था। सरकार ने साथ ही हाफिज और जेयूडी के अन्य चार नेताओं को 90 दिनों तक नजरबंद करने के भी आदेश दिए थे।

About Samar Saleel

Check Also

क्या नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एक बार फिर हुई सच? पोप को लेकर की गई भविष्यवाणी पर फिर उठे सवाल

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) को उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। ...