लखनऊ। मलिन बस्ती हैदर कैनाल कॉलोनी कल्याण समिति के आज यहां छितवापुर पजावा में हुये होली मिलन समारोह में हैदर कैनाल पटरी पर बने आवासों को फ्रीहोल्ड करने की मांग उठायी गयी। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।
संस्कार देती है साहित्यिक पत्रकारिता : गिरीश पंकज
इस मौके पर बीजेएसएस के अध्यक्ष गौरव वर्मा, बीजेएसएस के संरक्षक मनोज पाण्डेय, पूर्व पार्शद नगर कार्यसमिति सदस्य भाजपा व मलिन बस्ती हैदर कैनाल कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में हैदर कैनाल निवासी मौजूद थे।
इस मौके पर अमित सोनकर ने बताया कि देश की आजादी से पहले से हैदर कैनाल पटरी पर लगभग सोलह किलोमीटर की परिधि में लाखों की संख्या में लोग निवास कर रहे है, जिनके मकानों की रजिस्ट्री एवं फ्रीहोल्ड करने की मांग बराबर की जा रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, चार छात्रों को मिला 6 लाख का पैकेज
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय विक्रम सिंह ने ज्ञापन लेने के बाद मौजूद निवासियों को आश्वासन देते हुये कहा कि हैदर कैनाल पटरी पर रह रहे निवासियों के आवासों की रजिस्ट्री और फ्रीहोल्ड की मांग को पूरा करने के लिये सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से मांग उठायेगें। इस मौके पर आरपीआई के उपाध्यक्ष मिखिल चंद्रमणि, बीजेएसएस के संस्थापक संजय विश्वकर्मा, ऋषि मिश्र, अरूण प्रताप सिंह, अभिशेक तिवारी, अनूप सोनकर, आलोक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में हैदर कैनाल पटरी के निवासी मौजूद थे।