Breaking News

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैली शाह ने की ऐश्वर्या राय बच्चन-आराध्य से मुलाकात, साझा की ये तस्वीर

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, समेत कई हसीनाओं ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। हेली शाह  भी अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं।  उनके लिए तब ‘फैन गर्ल मोमेंट’ हो गया, जब कान्स में उनकी मुलाकात ऐश्वर्या से हुई.

हेली शाह ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दो फोटोज शेयर की हैं।हैली ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में ऐश्वर्या ने फूलों से सजा ब्लैक गाउन में स्टनिंग नजर आ रही हैं। हेली लाइट ग्रीन कलर के गाउन में बेइंतहा खूबसूरत दिखीं।

दूसरी तस्वीरें हेली ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के साथ पोज दे रही हैं।जब ऐश्वर्या ने फूलों से सजा ब्लैक गाउन पहना था। वहीं, हेली लाइट ग्रीन कलर के गाउन में बेइंतहा खूबसूरत दिखीं। उन्होंने ऐश्वर्या संग फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कान्स में फैन गर्ल मोमेंट हुआ, जब ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने का मौका मिला।’

About News Room lko

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...