Breaking News

ब्लिस वेदास के मुख्यालय का पद्मश्री प्रो. के०के० त्रिपाठी और प्रो. के०एन० द्विवेदी ने किया उद्घाटन 

वाराणसी। काशी के हृदय क्षेत्र रविन्द्रपुरी एक्सटेंशन स्थित ब्लिस वेदास के मुख्यालय का उद्घाटन पद्मश्री प्रो. के० के० त्रिपाठी एवं प्रो. के० एन० द्विवेदी (डीन, फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेद, बीएचयू) के द्वारा संपन्न हुआ।

ब्लिस वेदास के मुख्यालय का पद्मश्री डॉ. के० के० त्रिपाठी और डॉ. के० एन० द्विवेदी ने किया उद्घाटन 

ब्लिस वेदास के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सरिता मिश्रा ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला होलिस्टिक हेल्थ केयर ब्रांड है, जो स्त्री स्वाथ्य रक्षा को समर्पित है। यहाँ एक ही छत के नीचे स्त्री रोग, प्रसूति रोग, पंचकर्म, गर्भ संस्कार, आयुर्वेदीय कॉस्मेटिक केयर, मर्म चिकित्सा डाइट कॉउंसलिंग, लाइफस्टाइल कॉउंसलिंग, योग और आसन की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

बताते चलें कि ब्लिस वेदास ने अपनी सम्पूर्ण हर्बल कॉस्मेटिक केयर प्रोडक्ट्स रेंज लॉन्च की, ब्लिस वेदास की वेबसाइट www.blissvedas.com और इस साइट के ई. कॉमर्स स्टोर की भी लॉन्चिंग हुयी।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जनो की उपस्थिति रही जिनमे प्रो० विशम्भरनाथ मिश्रा, (महंतसंकटमोचन) प्रो० वीएन मिश्रा, प्रो० आनंद चौधरी, प्रो० सुनीता सुमन, प्रो० एसजे गुप्ता, प्रो० एल सिंह, डॉ. सुनील कुमार गौतम , प्रो० जीडी गुप्ता तथा बीएचयू के वरिष्ठ डॉक्टर्स सहित नगर के वरिष्ठ चिकित्सको ने डॉ सरिता को अपनी शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – जमील अख्तर

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...