Breaking News

लखनऊ लिटफेस्ट ‘मेटाफर’ में शिक्षिका डॉ अलका सिंह महिला संवाद एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर करेंगी चर्चा

लखनऊ। इन दिनों राजधानी लखनऊ में साहित्य, संस्कृती और सामाजिक पहुलुओं को उजागर करता साहित्य महोत्सव, मेटाफर, साहित्य और कला प्रेमियों के उत्साह के आयोजन का विशिष्ट पहचान बना हुआ है। यह सोशल मीडिया का भी आकर्षण बना हुआ है। इसी मेटाफर में 17 दिसम्बर दोपहर साढ़े तीन बजे राशी लाल, द इकोनॉमिस्ट ग्रुप से जुड़ी सम्पादक एवं पत्रकार एवं देश, विदेश से शिरकत कर रहे साहित्य प्रेमियों के समक्ष उपस्थित होंगी। लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह, जो साहित्य जगत के महिला संवादों और महिला सशक्तिकरण समेत कई संवदेनशील मुद्दों पर मुखर होंगी। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पहुंची अपनी पुस्तक “कलर्स ऑफ ब्लड” पर भी चर्चा करेंगी।

आतंकवाद से मुकाबले के लिए वैश्विक दृष्टिकोण – चुनौतियां और आगे का रास्ता, भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं

बता दें कि इस लिटफेस्ट में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो आरपी सिंह शिक्षा जगत से जुड़ी भावनाओं को अपने नाटकों एवं कविताओं के माध्यम से साझा करेंगे। 17 और 18 दिसंबर को लखनऊ के लेबुआ में आयोजित होने वाले इस साहित्य महोत्सव में भारतीय फिल्मों की पटकथा लिखने वाले लेखक जावेद अख़्तर, हिरोइन शबाना आज़मी, रेडियो जगत में चर्चित नाम मीनू खरे, आर्मी वेटरन कर्नल घोसाल, टीवी एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले कई नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं। मेटाफर लिटफेस्ट की फाउंडर डायरेक्टर कनक रेखा चौहान है। यह इस साहित्य महोत्सव का दसवां साल है।

खाता न बही खनन ठेकेदार जो करें वही सही, धूल का गुबार बनी सड़कें, खनन मानक तार तार

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...