Breaking News

हमास के आतंकियों ने मासूमों पर भी ढाया जुल्म, कलम किए कइयों के सिर; मिले 40 बच्चों के शव

इजरायल के इलाके कफर अजा किबुतज में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) को 40 बच्चों की लाश मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कुछ के सिर भी कटे हुए हैं। बता दें हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोला था।

जिसमें उन्होंने इजरायल की तरफ 5000 रॉकेट दागे और सीमा के भीतर घुसपैठ की। हमास के अतांकियों ने मासूल लोगों को अपना निशाना बनाया और उन्हें अगवा कर लिए। कई बच्चों के सामने उनके माता पिता को गोलियों से छलनी कर दिया और अब उस जगह पर 40 बच्चों के भी शव मिले हैं।

आईडीएफ ने विदेशी प्रेस को केफ़र अज़ा के उन इलाकों में जाने की अनुमति दी जहां जिसे हमास के आतंकियों ने तबाह कर दिया गया था। घटनास्थल पर मौजूद i24 न्यूज के पत्रकार ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। पत्रकार ने कहा, “यहां कुछ सैनिकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि जब वे इन रास्तों से गुजर रहे थे तो उन्होंने जो देखा वह दिल को दहला देने वाला था। सैनिकों ने बताया कि वहां बच्चों के शव थे जिनके सिर कटे हुए थे और उनके परिवार को गोलियों से भून दिया गया था।”

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिका का कहना है कि उन्होंने यहां ऐसी चीजें देखीं जिसे उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना यूरोप में हुए यहूदियों के साथ नरसंहार में से किया जा सकता है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक दोनों तरफ से कम से कम 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के मुताबिक, हमास और अन्य चरमपंथी समूहों ने गाजा में 150 से ज्यादा सैनिकों और आम लोगों बंधक बना लिया है। वहीं हमास के हमले से इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई है।

About News Desk (P)

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...