वैसे तो रील लाइफ को रियल लाइफ में दिखाने का शौक हर किसी को होता है।लेकिन जब इससे विरत रियल लाइफ को रील लाइफ में दिखाया जाए तो यह चर्चा का विषय जरूर बन जायेगा।फिल्म कालीमन्नू में अभिनेत्री द्वारा दर्शाया गया रियल डिलीवरी का सीन काफी चर्चा में रहा।क्योंकि इसमें काम करने वाली अभिनेत्री ने फिल्म में दिखाए गए डिलीवरी के सीन को अपनी रियल डिलीवरी के जरिए शूट कराया था।
कालीमन्नू:
यह कारनामा अभिनेत्री श्वेता मेनन ने करके दिखाया है,जो उनकी पहचान की मुख्य वजह भी बन गया। साल 2013 की फिल्म ‘कालीमन्नू‘ में डिलीवरी सीन को रियल डिलीवरी के जरिए पूरा किया गया।श्व्वेता के इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया था।
नानावती अस्पताल:
श्व्वेता मेनन के इस रियल डिलीवरी वाले सीन को शूट करने के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल को चुना गया।इस सीन को दर्शाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी,और शूटिंग के अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरो की टीम लगाई गई थी।और प्रोडक्शन टीम से दो लोगो को भी विशेष ध्यान रखने के लिए लेबर रूम में लगाया गया था।
मिली लोकप्रियता:
इस सीन को शूट करने के लिए तीन कैमरों का प्रयोग किया गया था।इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शक इस सीन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे।इस फिल्म के बाद श्वेता मेनन को काफी लोकप्रियता मिली।