Breaking News

स्वदेशी एवं नशा मुक्ति का दिया संदेश

पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर जिला गुना की तहसील चाचौड़ा के ग्राम रानी खेजड़ा में 17 जनवरी से आयोजित किया गया। शिविर के दौरान चलाए जा रहे कार नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन, स्वच्छता अभियान का एक दिवसीय स्कूल योग शिविर आरोग्य सेवा एवं हवन करते हुए समापन किया जाएगा। योग में शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भाग ले रहे हैं। योग प्रचार्य राजेश शर्मा के सानिध्य में योग से होने वाले फायदों की जानकारी से लोगों को अवगत किया जा रहा है।

योग शिविर में सीख रहे योगासन

योग शिविर में लोग प्राणायाम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार, कंधरासन, चक्रासन, मंडूकासन, दायिनी, नौका आसन एवं विभिन्न प्रकार के आसन सीख रहे हैं। उपस्थित योग साधक जीतेंद्र शर्मा, सोनू मीणा, देवेंद्र मीणा, शिवम मीणा, सुमन मीणा, अभिषेक मीणा, राजेश मीणा, प्रदुमन, मीना, हरिओम मीणा, मोहित मीणा, रामजीवन, नीलेश, मन्नू, महेंद्र सिंह, दीपक, ललित के साथ बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...