Breaking News

हरभजन सिंह को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने किया ये बड़ा खुलासा

 ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने हरभजन सिंह को ‘कठिनतम प्रतिद्वंद्वी’ करार देते हुए बोला  कि  हिंदुस्तान का यह ऑफ स्पिनर  श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन उनके अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में दो सबसे मुश्किल गेंदबाज रहे

अपने शानदार कैरियर की उपलब्धियों  यादगार पलों को याद करते हुए गिलक्रिस्ट ने 2001 के हिंदुस्तान दौरे का जिक्र किया जिसमें हरभजन ने गेंदबाजी के जौहर दिखाये थे

उन्होंने क्रिकेट डाट कार्य डाट एयू में ‘ द अनप्लेबल पाडकास्ट’ में बोला ,‘‘ हरभजन मेरे सारे कैरियर में सबसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी रहे मुरली  हरभजन दो ऐसे गेंदबाज रहे जिनका सामना करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई ” हिंदुस्तान ने 2001 की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के 15 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगायी थी ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता लेकिन उसके बाद हरभजन की गेंदबाजी के दम पर हिंदुस्तान ने दोनों टेस्ट जीते

गिलक्रिस्ट ने बोला कि हम पांच विकेट 99 रन गंवा चुके थे मैं बल्लेबाजी के लिए गया  80 गेंद में शतक जमाया हम तीन दिन के भीतर ही जीत गये हरभजन ने तीन मैचों में 32 विकेट लिये जिसमें दूसरे टेस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन पर हिंदुस्तान की पहली टेस्ट हैट्रिक शामिल है गिलक्रिस्ट ने बोला कि मुझे लगा कि बहुत सरल है लेकिन मैं गलत था अगले टेस्ट में ही हमारा सामना सच से हुआ हरभजन ने हमारे पैरों तले से जमीन खिसका दी

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...