हरियाणा की तरफ से गेंदबाजी में भरत भूषण ने झटके 4 विकेट तो बल्लेबाजी में भरत शर्मा ने 34 गेंदों में बनाए 74 रन बनाए
बिधूना/औरैया। हरियाणा की टीम बिधूना प्रीमियर लीग सीजन 2 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची। शनिवार को टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए लीग मुकाबले में कानपुर रॉयल्स को 132 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने पांच विकेट पर 218 रन बनाए। 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर टीम 14.4 ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गई। आज के इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुनील राजपूत एवं अनुपम भदौरिया ने किया।
भरत शर्मा रहे हरियाणा के जीत के हीरो
हरियाणा के जीत के हीरो भरत शर्मा रहे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बहुत अच्छी रही। हरियाणा ने पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 9.2 ओवर में 107 रन जोड़ दिए। ओपनर भरत शर्मा 74 रन बनाकर आउट हो गए। उनका कैच सलमान खुर्शीद ने त्रिभुवन की गेंद पर पकडा। भरत के बाद जो भी बल्लेबाज आया उसने वही लय पकड़ कर बल्लेबाजी की।
एक विकेट गिरने के बाद आए अंकित प्रताप ने अन्य बल्लेबाजों के साथ मोर्चा संभाला। अंकित ने 43 रन, गोविन्द राठौड़ 31 रन, दीपक खत्री ने 24 रन एवं सत्यम ने 17 रन बनाए। कानपुर रॉयल्स की ओर से कप्तान विनीत त्यागी और त्रिभुवन दीक्षित ने 2-2 विकेट चटकाए, तरुण द्विवेदी को भी एक सफलता मिली मगर अन्य गेदबाज प्रभावहीन दिखे।
13 रन के अंदर रॉयल्स के गिरे दो विकेट
219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर रॉयल्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही। उसके दो विकेट 13 रन पर ही गिर गए। वहीं कानपुर ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए।
सक्षम कुशवाहा रहे कानपुर के टॉप स्कोरर
कानपुर की ओर से सक्षम टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर तरुण द्विवेदी ने 10 रन, सलमान खुर्शीद ने 17 रन एवं प्रशांत ने 10 रन बनाए।
भरत भूषण ने लिए चार विकेट
हरियाणा के लिए भारत भूषण ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शिवांग शर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान सुलतान, अजय यादव और फैजान के खाते में 1-1 विकेट आया। अपनी शानदार पारी के लिए भरत शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरुकर मिला। ये पुरुस्कार उन्हें मैच के समापन कर्ता डॉ मनीष त्रिपाठी ने प्रदान किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच का शुभारंभ
मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर डॉ सुनील राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कुछ गेंदे खेलकर क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की। उद्घाटन के दौरान एक और अतिथि रैपिड ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर अनुपम भदौरिया भी मैदान पर उपस्थित रहे और वीआईपी बॉक्स में बैठ कर मैच का लुत्फ उठाया।
अपूर्ण यादव व रितेश शर्मा ने मैच में अंपायर की भूमिका निभाई। बारी बारी से अंग्रेजी और हिंदी की कमेंट्री की जिम्मेदारी राज त्रिपाठी व अमन शर्मा ने संभाली। इस प्रतियोगिता को मुख्यता कजरिया प्राइम प्लस इटावा स्पॉन्सर कर रहा है एवं आर के क्रिकेट एकेडमी फर्रुखाबाद और कोच शिवम कुमार विशेष सहयोगी की भूमिका में है।
मैच के दौरान ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर लीग के अध्यक्ष शेखर यादव, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट विजय अग्निहोत्री, सुदीप कुशवाह, संजय सेंगर, राजीव सेंगर, सतेंद्र यादव टिंकू, शिवम कुमार, मुकुल यादव, रानू खान सभासद, मोनू भदौरिया, प्रशांत त्रिवेदी, शशांक पाल, राहुल शाक्य, अंशू गुप्ता एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन