अमेरिकी एयर हड़ताल में ईरान (Iran) टॉप कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु पर राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसका बदला लेने की बात कही है। बता दें बगदाद (Baghdad) एयरपोर्ट पर अमेरिका ने गुरुवार रात को एयर हड़ताल की थी।
हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की क्षेत्रीय अखंडता व क्षेत्र में आतंकवाद व उग्रवाद के विरूद्ध लड़ाई में जनरल सोलीमनी के झंडे को उठाया जाएगा, अमेरिकी ज्यादतियों का प्रतिरोध जारी रहेगा। महान देश ईरान इस जघन्य क्राइम का बदला लेगा।
बता दें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए। तेहरान स्थित प्रेस टीवी के मुताबिक, IRGC ने शुक्रवार को एक बयान में बोला कि हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया।