अमरीका ( America ) ने क्यूबा ( Cuba ) के विरूद्ध एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अमरीकी विदेश विभाग ने क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आर्म्स फोर्सेस मंत्री लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमरीकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बोला कि सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ( ) के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की किरदार के लिए वह जिम्मेदार हैं.
एक सैन्य ऑफिसर व सिंट्रा के बच्चों पर भी बैन
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाशिंगटन मादुरो प्रशासन पर लंबे समय से मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाता आ रहा है. प्रतिबंधित किए गए लोगों में एक सैन्य ऑफिसर व सिंट्रा के बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी के अमरीका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.अमरीका ने क्यूबा के प्रति अपनी नीति सख्त
अमरीका ने प्रतिबंधों के जरिए क्यूबा के प्रति अपनी नीति कठोर कर दी है. हवाना ने बोला है कि इससे लगता है कि वेनेजुएला के विरूद्ध वाशिंगटन के दबाव का अभियान विफल हो गया है.