बाराबंकी। जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के सम्बन्ध में शासन से आए आदेश के क्रम में अपने समक्ष उपस्थित जन स्वास्थ्य रक्षको का वेरिफिकेशन डॉ. संदीप तिवारी रामसनेही घाट ने किया।
ये भी पढ़ें :- विधान परिषद सभापति की पत्नी ने ही की थी बेटे की हत्या
शासन से दिये गए निर्देश के अंतर्गत
शासन से दिये गए निर्देश के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पूर्व से कार्यरत जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के लिए उनके जीवित होने के प्रमाण के साथ आयु का निर्धारण किया जाना था इसलिए डॉ. संदीप तिवारी ने पूर्व सूचना देकर सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों के अभिलेखों का परीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेने के बाद जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली की रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजने को कहा। ऐसे आदेश से सभी जनस्वास्थ्य रक्षक खुश थे।इस अवसर पर दर्जनों जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित रहे।जिसमें राम शंकर शुक्ल जागेन्द्र मिश्रा जगदीश मिश्रा राम कुमार तिवारी जगजीवन बख़्श सिंह स्वामीदयाल पांडे गजेंद्र सिंह आदि जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित रहे।
![अरविन्द शुक्ला](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/09/Arvind-Shukla-barabanki-280x300.png)