Breaking News

लाल निशान के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स व निफ्टी इतने अंको से लुढका

बुधवार को बाजार में सुस्ती छाई हुई है. बाजार में आज के कारोबार में शुरुआत तो हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन वक्त के साथ-साथ कमजोरी गहराती गई. सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट नीचे और निफ्टी करीब 60 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

L&T इंफोटेक के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे, शेयर चमका

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 5 परसेंट बढ़ा है. नतीजे के बाद शेयर करीब 2.5 परसेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार

कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मंद कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी तकरीबन 70 अंक फिसलकर 12,300 के ऊपर बना हुआ था. सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 206.71 अंकों यानी 49 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,745.92 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 58.95 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 12,303.35 पर था.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर होने जा रहे पहले चरण के सौदे पर हस्ताक्षर होने के बावजूद चीनी वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क जारी रहने की रिपोर्ट के बाद बाजार में नरमी का रुझान बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 41,743.86 तक फिसला. सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,952.63 पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 12,349.40 पर खुला और कारोबार के दौरान 12,292.60 तक फिसला। निफ्टी पिछले सत्र में 12,362.30 पर बंद हुआ था

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में स्थिरता

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी बनी हुई थी. अमेरिका और चीन के बीच होने वाले पहले चरण के ट्रेड डील से तेल की वैश्विक मांग में कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की जा रही है, इसलिए तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार तीन दिनों की कटौती के बाद पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि डीजल की कीमत लगातार दो दिनों से स्थिर हैं .

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 64.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी अनुबंध में 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 58.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Market Open: बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत

बुधवार को बाजार की कमजोर के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 0.26 परसेंट कमजोरी के साथ 41,845 के स्तरों पर खुला है वहीं निफ्टी भी 0.31 परसेंट की कमजोरी के साथ 12,323 के स्तरों पर खुला है.

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...