Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओमिक्रॉन संक्रमित 3 लोगों को किया चिन्हित, जाँच के लिए भेजा गया सैंपल

ऋषिकेश/देहरादून। ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की  टीमों ने तीन ऐसे लोगों को चिन्हित किया है।  ऐसे युवकों को चिन्हित करने के साथ ही उनके सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जीनोम सीक्वेंसिगं के लिए भेजा गया है।

सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती  ने बताया कि तीनों यात्रियों में शामिल वसंत विहार निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि ऐसे ही विकासनगर निवासी एक युवक को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से आया है।

ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से उसी फ्लाइट से आया है जिसमें कई यात्री जांच में कोरोना संक्र्तमित पाए गए हैं। उसका भी सैंपल लेकर जांच पड़ताल के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

सीएमओ डॉ.उप्रेती का कहना है कि ओमिक्रॉन को लेकर बहुत अधिक घबराने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज के पूरे इंतजाम है। किसी भी व्यक्ति को महसूस होता है कि वह कोरोना संकंमित है तो तत्काल जांच कराने के साथ ही इलाज कराए ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...