लखनऊ। स्वदेशी जागरण मंच’ के तत्वावधान में स्वदेशी मेले का आयोजन 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक संगीत नाटक एकेडमी में किया गया है। जिसमें अनेकों प्रदेशों से व्यापारी अपने द्वारा बनाई गई वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री कर रहे हैं। इस मेले में स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है। ताकि छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर किया जाए एवं अनेक कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं। इसी श्रंखला में 23 दिसंबर को संध्या 7:30 बजे भजन गायक अनूप जलोटा का भी कार्यक्रम है।
इस सम्बंध में ‘स्वदेशी जागरण मंच’ की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख सपना श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच एक ऐसा संगठन है जो हमारे भारत की लुप्त हो रही संस्कृति को फिर से जन मानस में वापस लाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है तथा अपने देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए जन मानस से आग्रह करता है। जिससे कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके तथा हमारे लोग आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकें। हम महिलाओं को भी स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों कार्य कर रहे हैं। हमारा यह मानना है यदि किसी घर की महिला आत्मनिर्भर बनती है तो उसको अपने घर को चलाने में तथा वक्त पड़ने पर अपने परिवार की आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त होती है। इसके लिए हम लोग गांव में जाकर महिलाओं को समझाते हैं और उनके कौशल को निखारने का कार्य करते हैं।