मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शिकायत पर आज रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ वाद दाखिल किया है। सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी को लेकर निशिकांत दुबे के साथ फेसबुक और ट्विटर को भी आरोपित बनाया है। सब जज प्रथम वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई होनी है। सीएम ने तीनों आराेपितों के खिलाफ 100-100 करोड़ रुपये मानहानि का दावा किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी और छवि धूमिल करने को लेकर चार अगस्त को सांसद के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया था। सीएम ने गोड्डा सांसद के अलावा फेसबुक और ट्विटर को भी आरोपी बनाया है।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से सांसद और सीएम के बीच ट्विटर व फेसबुक वार चल रहा था। सांसद ने सीएम के खिलाफ ट्विटर पर कई आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में सीएम ने कहा था कि इसका कानूनी जवाब दिया जाएगा।